2853 view
Add Comment
बीकानेर के समर खान, साहिल खान और शार्मीन खान को येल्लो बेल्ट
बीकानेर, बीकानेर कराटे अकेडमी के तत्वाधान मैं आयोजित 12 वी जिला स्तरीय कराटे बेल्ट टेस्ट मैं बीकानेर के समर खान , साहिल खान , और शार्मीन खान ने कराटे की येल्लो बेल्ट टेस्ट पास की जिसमे शार्मीन खान व साहिल खान ने येल्लो बेल्ट ए ग्रेड और समर खान को येल्लो बेल्ट मैं बी ग्रेड मिला है।
बीकानेर कराटे अकेडमी के मुख्य कोच सेंसेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की येल्लो बेल्ट टेस्ट मैं समर साहिल और शार्मीन खान ने कराटे की बेसिक तकनीक का टेस्ट दिया जिसमे उन्होंने दाची वाजा, उके वाजा, जुकी वाजा, गेरी वाजा, और उची वाजा आदि कराटे तकनीकों का प्रदर्शन किया। कोच हर्ष ने कहा की सभी कराटे खिलाडियों को बेल्ट प्रमाण पत्र बीकानेर कराटे के मुख्य ट्रेनिंग सेण्टर सुचना केंद्र डाक बंगलो मैं 15 जून 2010 को दिया जाएगा।