3129 view
Add Comment
कार्यालय को लेकर अनशन
शिक्षा उप निदेशक कार्यालय शीघ्र खोलने की मांग
बीकानेर । शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवसृजित मण्डल कार्यालय बीकानेर एवं पाली शिक्षा उप निदेशक (माध्यमिक/प्राथमिक)कार्यालय शीघ्र शुरू करने की मांग शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने की है। इस संबंध में आज संघ के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने कलक्टरी के सामने अनशन शुरू किया वहीं प्रदेशाध्यक्ष राजेश व्यास, संभागाध्यक्ष कमलनारायण शर्मा, संरक्षक मदनमोहन व्यास, केदार स्वामी, प्रवीण गहलोत, सोनिका विजय धरने पर बैठे। राजेश व्यास ने बताया कि शिक्षा उप निदेशक कार्यालय शीघ्र खोलने की मांग को लेकर राज्य सरकार के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा जाएगा। ज्ञात रहे शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-1)विभाग के निदेशक माध्यमिक शिक्षा को संबोधित पत्र शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डल कार्यालयों का पुनर्गठन करते हुए बीकानेर पाली मण्डल कार्यालयों का नवसृजन किया गया। राज्य सरकार ने इसके लिए 21-21 पद नवसृजित करते हुए िबजट मद 2202-02-001-(01)-निदेशालय (आयोजना) मद में स्वीकृत किये जा चुके हैं।