अनिश्चितकालीन आमरण अनशन
सीएम को दिया जायेगा स्मरण पत्र
बीकानेर। ऑल राजस्थान प्रशिक्षित चयनित बेरोजगार शिक्षक संघ 1999 के चयनित शिक्षकों की मांगें न माने जाने से आक्रोशित शिक्षकों ने सोमवार से शिक्षा निदेशालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया। अनशन के पहले दिन संघ के प्रदशाध्यक्ष धन्नाराम नायक व प्रेम तिवाड़ी ने आमरण अनशन शुरू किया। नायक ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। अब चयनित शिक्षक चुप बैठने वाला नहीं है और आरपार की लड़ाई लडकर अपनी जायज मांग का निस्तारण करवा कर रहेगा। धरने पर मंजु बिस्सा, जयश्री, शहनाज कोहरी,सीमा खत्री, महफूज,पंकज आचार्य,नरेन्द्र खत्री,धूड़ाराम माली,मेघसिंह राठौड़, सत्यक्रम यादव,घनश्याम गहलोत, राजकुमार सैनी,वलिविन्द्र , रामनारायण प्रजापत सहित अनेक चयनित शिक्षक बैठे। नायक ने बताया कि मंगलवार को सीएम के बीकानेर आगमन पर स्मरण पत्र दिया जायेगा।