2106 view
Add Comment
सामूहिक अवकाश पर रहेंगे अभियंता
चार सौ इंजिनियर्स ने आवश्यक अवकाश की प्रतिलिपी जिला कलक्टर को ज्ञापन
बीकानेर । कांग्रेस पार्टी के विद्यानसभा चुनाव-2008 के घोषणा पत्र में राज्य के सम स्त विभागों के अभियंताओं को छठे वेतन आयोग के अन्तर्गत केन्द्र के समान वेतन भत्ते देने की बात कही गई । लेकिन चुनाव के बाद राज्य सरकार द्वारा आज तक अभियंताओं की मांग पूरी नहीं की गई और अब आगामी विधानसभा चुनाव होने की तीथि भी नजदीक आ गई है। ऐसे में फैडरेशन ऑफ राजस्थान इंजिनियर्स ने राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर 10 सितम्बर को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में फैडरेशन की ओर से मु यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के साथ करीब चार सौ इंजिनियर्स ने आवश्यक अवकाश की प्रतिलिपी जिला कलक्टर को ज्ञापन के साथ फाइल बनाकर दी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के मु य अभियंता टीसी जाटोल ने बताया कि जिले के सभी विभागों के चार सौ तीस अभियंता आवश्यक अवकाश पर रहेंगे। इनमें जलदाय, जल संसाधन, विद्युत निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि व आवासन मंडल सहित अन्य विभाग के अभियंता शामिल हैं। ज्ञात रहे कुछ समय पहले ही बने फैडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर्स ने सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के आगे सांकेतिक धरना देकर अपनी मांगों को दोहराया और पूर्व में भी मु यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था। अभियंता प्रत्येक पद के अ िायंता को 6/12/18 व 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर पद्दोन्नति पद की वेतन श्रंखला देने और पद्दोन्नत करने की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन देकर प्रदर्शन करने वालों में फैडरेशन के संयोजक अरुणकुमार बैद, अरुण गर्ग,एनएम चौहान सहित बड़ी सं या में अभियंता शामिल थे।