अनशन रहा जारी, दो को उठाया
अनशनकारियों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शित
बीकानेर । वेतन एवं समायोजन की मांग को लेकर अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक एम्पलायज यूनियन का धरना व अनशन जारी रहा। अरबन कर्मचारियों का यह धरना आज ग्यारह सौ पचानवें और अनशन छठे दिन में प्रवेश कर गया है। धरना स्थल पर अनशनकारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। अनशन पर बैठे अशोक शर्मा, जयशंकर आचार्य, आशाराम पुरोहित, ईश्वर मल नाई, राजकुमार ओझा व चंद्रकांत दुबे के स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद अनशनकारी आशाराम पुरोहित व जयशंकर आचार्य के स्वास्थ्य में गिरावट पाये जाने पर उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। विरोध के बीच में सदर थानाधिकारी इस्लाम खां अरबन कॉ-ऑपरेटिव के धरना स्थल पर पहुंचे जहां पर अनशन पर बैठे दोनों अनशनकारियों के परिजनों ने विरोध प्रदर्शित किया। उन्होंने इस बीच अनशनकारियों के परिजनों से समझाईश की। लेकिन एक अनशनकारी के दस्त की शिकायत होने व गर्मी को देखते हुए इस्लाम खां ने कहा कि हमारा पहला दायित्व व्यक्ति की जान बचाना है। इस बीच परिजन विरोध करते रहे और अनशनकारी चुपचाप गाड़ी में बैठ गये। इन अनशनकारियों को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया था। लेकिन अनशन न तोडऩे की जिद्द पर अड़े कर्मचारियों के मनोबल को दे ाते हुए पुलिस ने अपने कदम पीछे खींच लिये थे।