मंत्री के घर के आगे न लगावें धरना
अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक एम्पलायज यूनियन का धरना व अनशन जारी
बीकानेर । वेतन एवं समायोजन की मांग को लेकर अरबन कॉ-ऑपरेटिव बैंक एम्पलायज यूनियन का धरना व अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे अशोक शर्मा, ईश्वर मल नाई व चंद्रकांत दुबे के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। वही अनेक कर्मचारी संगठानों के पदाधिकारियों ने धरने को अपना समर्थन देते हुए बुधवार से जनप्रतिनिधियों के निवास पर हल्ला बोलने का निर्णय लिया। जिसका ज्ञापन वाई के शर्मा के नेतृत्व में प्रसन्न कुमार, राजेन्द्र स्वर्णकार आदि ने जिला कलक्टर को सौंपा। अपनी नौकरी के लिये जतन कर रहे अरबन कॉ ऑपरेटिव सोसायटी बैंक के अनशन कारी कार्मिकों की स्थिति पर मंथन करने की बजाय जिला प्रशासन के आलाधिकारी अब आन्दोलनरत कार्मिकों पर इस बात का दबाव डाल रहे कि बुधवार से हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के घर के समक्ष धरना प्रदर्शन न करें। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को धरना स्थल पहुंचकर अनशनकारियों से वार्ता के बहाने दबे स्वरों में हिदायत भी दी कि वे हल्ला बोल कार्यक्रम के अन्तर्गत मंत्री जी के घर कोई प्रदर्शन वगैरह न करें।