2700 view
Add Comment
ज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत
ग्रामीणों ने लगाया राजमार्ग पर जाम
बीकानेर । पारवा बस स्टेण्ड पर तेज गति से गुजर रही एक अज्ञात इंडिका ने महिला को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, इससे गुस्साये ग्रामीणों ने पारवा के पास राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कल पारवा बस स्टेण्ड पर बस का इंतजार कर रही चांदा देवी पत्नी मोडाराम मेघवाल को तेज गति से आती अज्ञात इंडिका ने अपनी चपेट में ले लिया और टक्कर मारने के बाद फरार हो गई। गाड़ी की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुई चांदा देवी को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। देर रात उपचार के दौरान चांदा देवी ने दम तोड़ दिया। चांदा देवी के मृत्यु के समाचार गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने और डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर राजमार्ग जाम कर दिया। जाम का समाचार मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व आलाअधिकारियों ने ग्रामीण व उनके परिजनों से वार्ता की और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच सहमति बनने पर जाम खोल दिया गया।