2682 view
Add Comment
अनशन आठवें दिन भी जारी
सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक नहीं झूकेंगे
बीकानेर। ऑल राजस्थान प्रशिक्षित चयनित बेरोजगार शिक्षक संघ 1999 के चयनित शिक्षकों की मांगें न माने जाने से आक्रोशित शिक्षकों द्वारा शिक्षा निदेशालय के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में सोमवार को आठवें दिन भी जारी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष धन्नाराम नायक ने कहा कि सरकार इस आन्दोलन को कुचलने का प्रयास कर रहा है किन्तु हम जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक नहीं झूकेंगे। नायक ने बताया कि आमरण अनशन पर महेन्द्र कोटनीस व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र खत्री बैठे, जिनके समर्थन में मुकेश रावत, रवि स्वामी, मंजु बिस्सा, जयश्री, शहनाज कोहरी,सीमा खत्री, मुन्नी सेवग,महफूज,कैलाश सिंह पंवार,सुरेन्द्र शर्मा,धूड़ाराम माली,मेघसिंह राठौड़, सत्यक्रम यादव,घनश्याम गहलोत, राजकुमार सैनी,वलिविन्द्र , रामनारायण प्रजापत सहित अनेक चयनित शिक्षक बैठे है।