4881 view
Add Comment
बीकानेर में भी उपलब्ध एंटीवायरस जेनएक्स
अगले माह मोबाइल सिक्योरिटी भी लांच कर रही
बीकानेर। एंटीवायरस निर्माता कम्पनी जेनएक्स ने बीकानेर में आपना पहला एंटीवायरस प्रोडक्ट लोंच किया राजस्थान में कम्पनी के आर एम विकास आचार्य ने बताया की राजस्थान में गुरुक्रपा एंटरप्राइजेज को बनाया है।आचार्य ने बताया की हमारे एंटीवायरस का मुल्य दूसरी कम्पनियों की मात्र में बेहद कम है और उनकी तुलना में बेहतर प्रोडक्ट है यह आपके डॉक्यूमेंट व ईमेल को सुरक्षित रखेगा इसमें अभी तक 92 लाख डेफिनेषन फाइल है यूजर जो वेबसाइट खोलना नही चाहता है उसे ब्लोक भी कर सकता है कम्पनी बीकानेर से पुरे राजस्थान में काम करेगी। कम्पनी अगले माह मोबाइल सिक्योरिटी भी लांच कर रही है।