गूगल से भी 47 प्रतिशत अधिक प्रभावशाली सर्च इंजन बना
भारतीय मूल के सोलह वर्षीय अनमोल ने बनाया
सोलह वर्षीय अनमोल टूकरेल भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक ने गूगल की अधिकारीक टीम को चुनौती दी है । अनमोल का दावा है कि जिस सर्च इंजन का निर्माण उसने किया है वो गूगल से 47 प्रतिशत अधिक प्रभावशाली है जो कि गूूगल की तुलना में औसतन 21 प्रतिशत सही एवं सटीक जानकारी प्रदान करता है ।यह कार्यक्रम गूगल द्वारा ही आयोजित था 13-18 वर्ष की आयु वाले छात्रों के लिए एक खूली वैश्विक आॅनलाइन गूगल विज्ञान मेले के दौरान यह प्रतियोगिता रखी गई थी। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण अनमोल को ऐतिहासिक सर्च इंजन की डिजाइन बनाने के लिए कूछ महिने एवं कोड तैयार करने में साठ घण्टे का समय लगा । किसी अखबार के साथ बातचित के दौरान उन्होने अब अंतरिक्ष में खोज के लिए कूछ बडा करके दिखाने की इच्छा प्रकट की । रिपोर्ट के अनुसार अनमोल बैंगलोर के एडटेक फर्म में एक-दो सप्ताह की इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए भारत आए हुए थे ।अनमोल ने बताया की यह सर्च इंजन केवल इसलिए गूगल से अधिक प्रभावशाली नहीं है क्योकि यह अकाउण्ट लोकेशन और ब्राउज हिस्ट्री को लेकर आता है । बल्की यह तथ्यों के अनुसार उसके संदर्भ एवं अर्थ को भी बेहतरीन तरीके से समझकर तथ्यात्मक एवं चाहि गई विश्वसनीय जानकारी यूजर तक पहूंचाता है ।