4563 view
Add Comment
आरपीएससी की वेबसाइट नये लुक में हुई लाॅन्च
अध्यक्ष ललित के. पवार ने की लाॅन्च
अजमेर, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट अब अभ्यर्थीयों को नए लुक में नजर आएगी। नए स्वरूप वाली वेबसाइट की लाॅन्चिग आरपीएससी के अध्यक्ष ललित के. पवार द्वारा की गई । आयोग की वेबसाइट को नविन स्वरूप देने का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थीयों से सम्बन्धित सभी सूचनाओं को एका स्थान संकलित करते हुए एक्जाम डेश बोर्ड के रूप में प्रस्तुत किया गया है ताकि अभ्यर्थीयों को उनके परीक्षा /पद से सम्बन्धित सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपलबध हो सके उन्हें अन्य वेब लिंक को सलेक्ट नहीं करना पडें़। इसक अतिरिक्त आयोग की पूर्व वेबसाइट की अपेक्षा नविन स्वरूप वाली वेबसाइट को और भी सुदृढ़ीकरण करवाया गया है ताकि सभी सम्बन्धित व्यक्तियों को आवश्यक सूचनाएॅं वेबपोर्टल पर आसानी से प्राप्त हो सके।
