तकनीकी कर्मचारियों का कलक्टरी पर प्रदर्शन
छठे वेतन आयोग में रही वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग
बीकानेर । छठे वेतन आयोग में रही वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आज तकनीकी कर्मचारियों ने कलक्टरी पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा कलक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी संघ (राठौड़) से जुड़े प्रदेश संयुक्त महामंत्री जयकिशन पारीक, जिलाध्यक्ष चांदरतन सोनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलक्टर को दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में संघ के बैनर तले प्रमुख शासन सचिव (वित्त) एवं अध्यक्ष वेतन विसंगति निवारण कृष्णा भटनागर समिति गोविन्द शर्मा को ज्ञापन दिया गया था। इसमें छठे वेतनमान आयोग में आ रही वेतन विसंगतियों का निस्तारण कर राज्य सरकार के अधीन कार्यरत्त तकनीकी कर्मचारियों को केन्द्र के अनुरूप ग्रेड-पे स्वीकृत करने की मांग की गई। इस पर शर्मा ने संगठन के साथ वार्ता में सिद्धान्त सहमति प्रकट करते हुए राज्य सरकार के अधीन कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों को केन्द्र के अनुरूप ग्रेड-पे स्वीकृत करने का प्रस्ताव मय सिफारिश के मु यमंत्री को भिजवाने का आश्वासन दिया। लेकिन आज तक आदेश प्रसारित नहीं किये गये। इससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। अत: वेतन विसंगतियों को दूर कर तकनीकी कर्मचारियों को केन्द्र के अनुरूप ग्रेड-पे स्वीकृत कर आदेश प्रसारित किए जाएं।