5679 view
Add Comment
आरटीडीसी के होटलों में बुकिंग निरस्त कराने के शुल्क में परिवर्तन
राजस्थान राज्य होटल निगम ने अपनी होटलों की अग्रिम बुकिंग निरस्त कराने पर कटौती शुल्क में परिवर्तन किया
जयपुर, राजस्थान राज्य होटल निगम ने अपनी होटलों की अग्रिम बुकिंग निरस्त कराने पर कटौती शुल्क में परिवर्तन किया है। शुल्क में परिवर्तन का यह निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 150 वीं बैठक में लिया गया।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अब 30 दिन की अवधि से पूर्व बुकिंग निरस्त कराने पर सम्पूर्ण बुकिंग राशि की दस प्रतिशत कटौती की जाएगी। इसी प्रकार 7 दिन से 29 दिन पूर्व तक बुकिंग निरस्त कराने पर 25 प्रतिशत, 24 घंटे से 6 दिन पूर्व तक बुकिंग निरस्त कराने पर सम्पूर्ण बुकिंग राशि की 50 फीसदी कटौती की जाएगी। 24 घंटे के भीतर बुकिंग निरस्त कराने पर कोई राशि देय नहीं होगी।
