नव वर्ष पर इस बार का होगा ऊंट-उत्सव
तीन दिवसीय ऊंट-उत्सव 30 दिसम्बर 2009 से 1 जनवरी 2010 तक
बीकानेर, बीकानेर जिला प्रशासन के बैनर तले प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तीन दिवसीय ऊंट उत्सव इस बार नव वर्ष के अवसर पर होगा। ऊंट उत्सव की तैयारीयों के लेकर अभी से विभिन्न विभागों ने अपने स्तर पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
सहायक निदेशक पर्यटन हनुमाल मल आर्य ने बताया कि ऊंट उत्सव 2009-10 की तैयारियों को लेकर इसी माह में बैठक आयोजित होनी है। उन्होंने बताया कि डा.करणीसिंह स्टेडियम व ग्राम लाडेरा में मेले के आयोजन होंगे। मेले के उद्घाटन के समय भारतीय वायुसेना के हैलीकाप्टर से पुष्प वर्षा एवं गांव लाडेरा में हवाई जहाजों द्वारा करतब दिखवाने के प्रयास किये जायेंगे। मेले के मुख्य स्थलों को सुन्दर व साफ सुथारा किया जायेगा और जिला उद्योग केन्द्र द्वारा खादी एक्सपो के आयोजन पर चर्चा की जा रही हैं।
आर्य ने बताया कि गांव लाडेरा में लगभग 20 स्टालों के निर्माण के प्रयास किये जायेंगे,जिससे खादी,उस्ता आर्ट,खाद्य सामग्री की स्टाल निःशुल्क लग सके। यहां लोकगीत गाने वाली एवं चरखा चलाने वाली महिलाओं की व्यवस्था के भी प्रयास किये जायेंगे।