4248 view
Add Comment
हवेलियों का संरक्षण जरूरी
बीकानेर। पर्यटन लेखक संघ के यू.सी.कोचर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर बीकानेर की प्रसिद्ध हवेलियों के संरक्षण के अभाव में स्थापत्य कला को देखने के लिए हर वर्ष देशी विदेशी पर्यटक आते ही रहते हैं जिसके कारण उन पर उचित प्रभाव नहीं पडता साथ ही उन्होंने पिछले दिनों बांठिया चौक स्थित हवेली को तोडे जाने की घटना को निंदनीय बताते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता जताई। खास कर इन हवेलियों को देखने के लिए विदेशी सैलानियां का आना जाना लगा ही रहता है पर्यटन की दृष्टि से भी इन हवेलियों के संरक्षण की आवश्यकता है।