2250 view
Add Comment
ताजमहल ने बनाया ट्विटर अकाउण्ट
दुनिया के सात आश्चर्य में से एक ताजमहल अब आम जनता के बीच उपस्थित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ताजमहल का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट लाॅन्च किया गया है । ताजमहल दुनिया का एकमात्र ऐतिहासिक स्मारक है जिसका अधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी है । वर्तमान में ताजमहल के ट्विटर अकाउण्ट में 13,900 फाॅलोअर्स है तथा ताजमहल द्वारा 14 ट्विटर अकाउण्ट को फाॅलो किया गया है । ताजमहल के ट्विटर अकाउण्ट से अभी तक कूल 684 ट्विट्स किये जा चुके है ।
ताजमहल को फाॅलो करने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाए
https://twitter.com/TajMahal