3975 view
Add Comment
युवति को मोबाईल पर धमकानें वाले पर मुकदमा दर्ज
.
बीकानेर। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटी एक युवति को अज्ञात जना पिछले सप्ताहभर से मोबाईल पर डरा-धमका कर परेशान कर रहा है और इस संबंध में पीड़ित युवति सरीता पुत्री चंदगीराम (22 )द्वारा बीकानेर के सदर थाना पुलिस को लिखित रूप से सूचित किये जाने के बावजूद थाना पुलिस पंगू बनी रही। पुलिस के पंगूपन से आहत युवति जब अपना परिवाद शुक्रवार लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर के समक्ष पहुंची तो उन्होने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मसिंह मीणा को तलब कर तुरंत प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने युवति को मोबाईल पर डराने धमकाने वाले का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अज्ञात जने के खिलाफ दर्ज कर लिया है।