915 view
Add Comment
भारत को जानो और संस्कार निर्माण शिविर रविवार से
रंगीला फाउण्डेशन और आशीष आचार्य स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान् में होगा आयोजित
बीकानेर। रंगीला फाउण्डेशन और आशीष आचार्य स्मृति संस्थान के तत्वावधान् में चल रहे 'स्वनिर्माण राष्ट्र नवनिर्माण अभियान के तहत सात दिवसीय संस्कार निर्माण एवं भारत को जानो शिविर 16 से 22 जून तक प्रात: 6:55 बजे से 9 बजे तक बेनीसर बारी के अंदर स्थित मूलसा फूलसा की कोटड़ी में आयेाजित किया जाएगा।कार्यक्रम संयोजक मधुसूदन व्यास ने बताया कि शिविर में 6 से 15 वर्ष आयुवर्ग के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। शिविर के प्रतिदिन के कार्यक्रमों की शुरूआत भारत माता की आरती और देशभक्ति गीतों के साथ होगी। इसके बाद पतंजलि योग पीठ के योग प्रशिक्षक नरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में योगाभ्यास और प्राणायाम करवाया जाएगा। भारत को जानो कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रतीक, राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश, महान विभूतियां, खेल-खिलाड़ी और प्रेरक व्यक्तित्व जैसे विषयों पर विशेषज्ञ बच्चों के ज्ञानवद्र्धन करेंगे। वहीं संस्कार निर्माण के तहत भारतीय संस्कृति के अनुसार समय प्रबंधन, संस्कार निर्माण, तकनीकी ज्ञान एवं प्रशिक्षण, आध्यात्म क्यों और कैसे, सकारात्मक सोच की ताकत तथा पर्यावरण और हम आदि पर विचार विमर्श किया जाएगा। इन विषयों पर डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डॉ एच पी व्यास, संवित सोमगिरि महाराज, श्रीराम बिस्सा और गोमराम जीनगर व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि शिविर से संबंधित तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। इसमें जुगल किशेर व्यास, योगेन्द्र व्यास और सम्पत जोशी को सम्मिलित किया गया है।