3843 view
Add Comment
तेईस को मिलेगा चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण
25 मतदान केन्द्रों की होगी लाइव वेबकास्टिंग
बीकानेर, लोकसभा आम चुनाव 2014 के अंतर्गत नियुक्त किए जाने वाले सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को फ्लाइंग स्क्वॉड, सांख्यिकी निगरानी दल (एसएसटी), वीडियो व्यूइंग टीम (वीवीटी) और एकाउंटिंग टीम (एटी) के सदस्यों का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से वेटरनरी ऑडिटोरियम में होगा।
अधिकारी नियुक्त
डोगरा ने बताया कि लोकसभा आमचुनाव 2014 के संदर्भ में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 25 मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी। इस कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी, बीकानेर को प्रशासनिक नोडल अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को नोडल अधिकारी और उप निदेशक आईटी (एसीपी), बीकानेर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।