2442 view
Add Comment
मैग्जिन की प्रदर्शनी
अजित फाउण्डेशन के सभागार में युवा कवि श्री शैलेन्द्र सरस्वती का एकल काव्य पाठ
बीकानेर। शनिवार को सायं 5:30 बजे अजित फाउण्डेशन के सभागार में युवा कवि श्री शैलेन्द्र सरस्वती का एकल काव्य पाठ रखा गया है। साथ ही सभागार में साहित्या वाल मैग्जिन के अंकों का प्रदर्शन किया जाएगा। एकल काव्य पाठ के दौरान श्री शैलेन्द्र सरस्वती अपनी स्वरचित विविध विषयों पर लिखी कविताओं का वाचन करेंगे।