5730 view
Add Comment
विद्यालय एकल व समूह संगीत प्रतियोगिता
संगीत की बही धारा
बीकानेर। करूणा इंटरनेशनल संस्था की ओर से नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाऊस में मानवीय मूल्य विषय पर अंतर विद्यालय एकल व समूह संगीत प्रतियोगिता हुई।
संस्था अध्यक्ष इन्द्र चंद दूगड़ ने बताया कि समूह प्रतियोगिता में सुरभि एवं पार्टी ने प्रथम, अभिलाषा एवं पार्टी ने द्वितीय तथा अश्विनी कुमावत एवं पार्टी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल स्पद्र्वा में सुरभि शर्मा, ऋषिराज गहलोत व प्रेमरतन गहलोत अव्वल रहे। विजेताओं को टोडर मल लालानी, डा एस.एन.स्वामी, राजकुमारी वर्मा व इन्द्र चंद दूगड़ नकद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। केन्द्र स्तर पर पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल मोनिल गहलोत, भवानी गहलोत, टिवंकल सुराना, गंुजन शर्मा, निकिता शर्मा व स्वाति बोथरा को भी पुरस्कृत किया गया।