2730 view
Add Comment
रेल्वे की स्टेट रैली मे भाग लेकर लौटी
मण्डल को 20 हजार का उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार भी
बीकानेर, 4 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड की द्वितीय स्टेट रैली का आयोजन गणपति नगर जयपुर में 27 से 31 दिसम्बर तक किया गया, जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों के अतिरित पश्चिम रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे व राजस्थान स्टेट के दलों ने भाग लिया।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर रजनीश कुमार के अनुसार बीकानेर मण्डल से जिला आयुत कैलाश पंवार एवं सहायक जिला आयुत रघुवीर सिंह के नेतृत्व में 53 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर व लीडर्स ने भाग लिया। बीकानेर मण्डल के दल ने लोक नृत्य व कैंप क्राफ्ट में ए ग्रेड तथा प्रदर्शनी, कलर पार्टी, फूड प्लाजा, िवज, कैंप फायर, मार्च पास्ट, रंगोली, देशभित गीत, आग बचाव, ईके बाना, पीजेंट शो, पायोनीरिंग, लोकगीत, सामूहिक चर्चा व फिजिकल डिस्प्ले में बी ग्रेड सहित कुल 17 पुरस्कार प्राप्त किये। इसके अतिरित रिले रेस, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भी मण्डल के प्रतिभागियों ने व्यितगत पदक प्राप्त किये।
महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे आर.सी. अग्रवाल द्वारा मण्डल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 20 हजार रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। रैली में जिला सचिव संजय प्रताप सिंह साथ मानसिंह , श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती योगिता पाल व मोहम्म्द अहमद सिद्दीकी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सक्रिय सहयोग दिया।