बीकानेर रेलवे स्टेशन से चलेगी मेला स्पेशल
रेलवे ने की कोलायत मेले के लिए विशेष व्यवस्था
बीकानेर। कोलायत मेले के लिए रेलवे मेला स्पेशल गाडिय़ां चलाएगा। यह गाड़ी बीकानेर रेलवे स्टेशन से चलेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक महेंद्रसिंह मीना ने बताया कि लालगढ़ से जैसलमेर के बीच चलने वाली गाड़ी 14703/14704 को आठ से 10 नवंबर तक बीकानेर रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया गया है। 14704 बीकानेर से सुबह सात बजे रवाना होगी, जो 7.10 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह 14703 सायं पांच बजे लालगढ़ से रवाना होकर 5.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से कोलायत के लिए मेला स्पेशल गाड़ी 04704 आठ को बीकानेर से सायं साढ़े छह बजे चलकर सायं पौने आठ बजे कोलायत पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी कोलायत से रात 8.50 बजे रवाना होकर रात 10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। मेले के मुख्य दिन यात्रियों की उपलब्धता को देखते हुए एक गाड़ी और चलाई जाएगी। 04702 गाड़ी बीकानेर से सुबह 5.25 बजे रवाना होकर सुबह सवा छह बजे कोलायत पहुंचेगी। कोलायत से यह गाड़ी सुबह सात बजे रवाना होकर आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी।