2886 view
Add Comment
बीकानेर कराते स्पोर्ट्स टीम जयपुर रवाना
बीकानेर कराते स्पोर्ट्स टीम (फर्स्ट नोर्थ - ईस्ट इंडिया कराते प्रतियोगिता के लिए) जयपुर रवाना
बीकानेर, राजस्थान कराते स्पोर्ट्स एसोसिऐसन और वाडो रयु कराते ड़ो फेडरेसन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान मैं 30 और 31 जनवरी 2010 को जयपुर मैं आयौजित होने वाली फर्स्ट नोर्थ ईस्ट इंडिया कराते प्रतियोगिता के लिए बीकानेर कराते स्पोर्ट्स टीम जयपुर के लिए आज रवाना हुई.
बीकानेर कराते स्पोर्ट्स एसोसिऐसन के सचिव व मुख्य कोच सेन्सेई गणेश कुमार हर्ष ने बताया की टीम के रवाना होने से पहले कराते ट्रेनिंग सेण्टर डाक बँगला सुचना केंद्र मैं खिलाडियो को कराते किट दीये गए इस अवसर पर एसोसिऐसन के ट्रेजरार विकाश हर्ष ने कहा की अगर कोई खिलाड़ी इस नोर्थ इंडिया कराते प्रतियोगिता मैं स्वर्ण पदक जीत के आता हैं तो एसोसिऐसन उस खिलाडी को समानित करेगी.