Фयादें अब्दुल हमीदУ कार्यक्रम आयोजित
उन्होंने एम.ए. की परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम आकर स्वर्ण पदक हासिल करने का उल्लेख किया
बीकानेर । पर्यटन लेखक संघ एवं महिफले अदब की जानिब से होटल मरूधर हैरिटेज के सभागार में समाज सेवी, प्रसिद्ध फुटबालर व पूर्व मण्डल लेखाधिकारी रेलवे हाजी अब्दुल हमीद की याद में ”यादें अब्दुल हमीद“ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य वित्त आयोग. बी.डी. कल्ला ने हमीद साहब को एक महान शख्सीयत बताते हुए उनके खेल जगत में, विद्या के क्षेत्र में, समाज सेवा के क्षैत्र में किये गये कार्या का उल्लेख किया। डा कल्ला ने हमीद साहब को अपना पारिवारिक सदस्य बताते हुए उनके सामाजिक योगदान का जिक्र किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा कहा कि हमीद साहब द्वारा निःस्वार्थ भाव से किये गये सामाजिक कार्यों, प्रतिबद्धता और इंसानियत के कारण हमेशा याद किये जाते रहेंगे तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेगें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि हमीद साहब जीवन मूल्यों से जीने वाले, पैकरे-इल्मो-अदब, साहिबे इमान थे तथा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने एम.ए. की परीक्षा में पूरे राजस्थान में प्रथम आकर स्वर्ण पदक हासिल करने का उल्लेख किया । विशिष्ट अतिथि एम.एन. हास्पिटल मो. अली ने हमीद साहब को बीकानेर का गौरव बताया तथा उनके सहनशील व्यक्तित्व को याद किया। राजस्थान उर्दू अकादमी के सदस्य असद अली ”असद“ ने हाजी अब्दुल हमीद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है।वरिष्ठ शायर हाफिज गुलाम रसूल शाद जामी व वरिष्ठ फुटबाॅलर शंकरलाल हर्ष ने नगर का गौरव बताया। पत्रकार अशोक माथुर व सेवानिवृृत रेलवे कर्मचारी एसोसियेशन के राष्ट्रीय सचिव ओ.पी. दुग्गल, हाफिज फरमान अली, फोटो ग्राफर अजीज भुट्टा ने हमीद साहब को अपना आदर्श बताते हुए जीवन मूल्यों पर जीवन व्यतीत करने वाला इंसान बताया।