3078 view
Add Comment
वन श्रमिक मिले मुख्यमंत्री से
कनिष्ठ लिपिक के पदों पर समायोजन करने की मांग रखी
बीकानेर। वन श्रमिक एकता संघ सीटू का एक प्रतिनिधि मण्डल ओमप्रकाश शर्मा व देवकिशन टाक के नेतृत्व में जयपुर में अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री के जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उनके विशेषाधिकारी दिनेश शर्मा को सौंप कर वर्कचार्ज कर्मचारियों की मांगों के बारे में अवगत कराते हुए उन वर्कचार्ज कर्मकारों को जो वर्षो से वन विकास कार्यो का अनुभव रखते है उनको नियमित पदों पर (वनरक्षक) समायोजन करने तथा ऐसे शिक्षित कार्यप्रभारित कर्मकार जो वर्षो से वन विभाग के विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय संबंधी कार्य कर रहे है यथा कम्प्यूटर ऑपरेटर, वाहन चलाने का कार्य व कई कर्मकार तो कार्यालयों में शाखा का कार्यभार भी संभाल रहे है उनको कार्य के अनुरूप यथा चालक, कनिष्ठ लिपिक के पदों पर समायोजन करने की मांग रखी। इस पर विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री निवास ने इस पर विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । इसके अलावा उक्त प्रतिनिधि मण्डल सचिवालय में जाकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) शासन सचिवालय ओ.पी. मीणा से भी मिलकर उक्त ज्ञापन सौंपा। मुख्य सचिव (वन) ने उक्त मांगों के बारे में उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है । इसके पश्चात प्रतिनिधि मण्डल वन भवन में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक व अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक(श्रम एवं विधि) कार्यालयों में अपना उक्त ज्ञापन सौंपकर कार्यप्रभारित कर्मचारियों को उनके कार्य के अनुभव के आधार पर नियमित पदों पर समायोजन करने की मांग रखी है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जैसलमेर दौरे के दौरान जैसलमेर में युनियन के महामंत्री भगवानदान के नेतृत्व भी इसी तरह का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपकर वर्कचार्ज कर्मचारियों को रेगुलर पदों पर समायोजन करवाने की मांग रखी है ।