ऊंट उत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का आगाज आज जूनागढ़ परिसर मे बीकानेर के 15 छायाकारों के चित्र से सजी प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए रेंजी आईजी गिर्राज मीणा, बैंक के प्रबधंक विजय, वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य व छायाकार बीजी बिस्सा व व्यापार मण्डल के कन्हैयालाल बोथरा व अन्य अतिथि।