सम्मानीय हाजी मकसूद जी,
सादर प्रणाम
आपको राजस्थान सरकार ने बीकानेर नगर विकास न्यास का अध्यक्ष नियुक्त किया है, इस हेतु मैं आपको हार्दिक बधाई देता ह। इस सरकार के गठन के बाद बीकानेर के लोगों को काफी इंतजार था कि कौन इस पद पर बैठेगा। मकसूद जी अब चूंकि आपकी नियुक्ति इस पद पर हो चुकी है अतः वह इंतजार तो अब समाप्त हो गया है लेकिन अब बीकानेर की जनता आपकी ओर आशा भरी निगाह से देख रही है।
मकसूद जी आप यह तो जानते ही हैं कि पद अपने साथ अधिकार व जिम्मेदारियाँ दोनेां ही लेकर आता है और जब पद सीधे जनता से जुडा हो तो पद की जिम्मेदारिय का अहसास भी प्रतिदिन होता रहता है। चूंकि बीकानेर की जनता सीधी व साफ दिल जनता है इसलिए वह ऐसे पदों पर बैठे लोगों को ऐसा अहसास भी सीधे सीधे करवाती रहती है। चूंकि आप नगर निगम के महापौर रह चुके हैं तो इस शहर की जनता ने आपकी कार्यशैली को देख रखा है और आपसे अच्छी तरह परिचित भी है। इसलिए मकसूद जी आप जैसे युवा व ऊर्जावान नेता से जनता कुछ ज्यादा ही उम्मीद करें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।

हाजी साहब कच्ची बस्तियों की हालत खराब है। बीकानेर में घोषित व अघोषित दोनों ही प्रकार की कच्ची बस्तियाँ है और इन कच्ची बस्तियों में जीवन दूभर है। इन कच्ची बस्तियों में बिजली पानी जैसी जीवन की मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है, ऐसी स्थिति में इन क्षेत्र के लोग आपको कातर दृष्टि से निहार रहे हैं। महोदय अगर आप इन लोगों के जीवन में उजियारा करते हैं तो इनके लिए आप भगवान से कम नहीं होंगे। जैसा ही मुझे ज्ञात है कि नगर विकास न्यास के स्वर्णिम वर्ष में इस क्षेत्रों के लिए करोडों का बजट भी रखा गया है तो यह बजट सही जगह पर व सही समय पर लग जाएगा ऐसी उम्मीद आपसे की जाती है।
हाजी साहब आपको चौंखूंटी पर ओवरब्रिज का काम भी शुरू करवाना है और समय पर इस कार्य को पूरा भी करवाना है। ऐसा न हो कि जो समय पिछले ओवरब्रिज में लगा था और जिस गति से काम उस समय हुआ था वही स्थिति इस बार दोहराई जाए। आप इन सब स्थितियों से वाकिफ है और जमीन से जुडे हैं तो आपसे उम्मीद है कि आफ नेतृत्व में यह कार्य अपने समय पर शुरू होगा और समय पर पूरा होगा, इससे बीकानेर के विकास की रफ्तार तेज होगी।
हाजी साहब बीकानेर के साहित्यकारों व रंगकर्मियों के लिए रविन्द्र रंगमंच एक सपना है और इस सपने को साकार करने का काम आप कर सकते हैं। महोदय यह काम वर्तमान में चल रहा है और अब यह काम समय पर पूरा हो और गुणवत्ता के साथ पूरा हो तो इस शहर के रंगकर्मी आपको सालों साल याद रखेंगे और यह एक ऐसा काम होगा जिसकी कल्पना रंगकर्मियों के साथ शहर के नागरिकों ने भी की है।
मकसूद जी बीकानेर खेलप्रेमी शहर रहा है और यहाँ की खेल प्रतिभाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है। इसके बावजूद भी इस शहर में एक भी ऐसा खेल कॉम्पलैक्स नहीं है जहाँ एक ही जगह पर खेल की सुविधाऍं उपलब्ध हो जाए। महोदय इस शहर के खेलप्रेमी आपसे उम्मीद करते हैं कि आप उन्हें एक ऐसा विशाल खेल मैदान दें जहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाऍं हो और जहाँ से निकल कर बीकानेर का खिलाडी इस शहर के नाम पर चार चाँद लगा सके।
हाजी साहब अब मैं आपका ध्यान बीकानेर शहर के उस केन्द्र की ओर दिलाना चाहगा जो पिछले दस साल से घोर उपेक्षित रहा है लेकिन मैं आपको यह भी बताना चाहूगा कि अगर यह केन्द्र तैयार हो जाए तो न केवल बीकानेर में पर्यटन को बढावा मिलेगा बल्कि बीकानेर में रोजगार के अवसर भी बढेंगे और यह केन्द्र हैं अंतर्राष्ट्रीय वुड फोसिल्स सेंटर। इस सेंटर को बीकानेर के पर्यटन मानचित्र पर अंकित भी किया गया है और जब स्व श्री निर्मल बाधवानी बीकाने के कलक्टर थे तो उन्होंने नत्थूसर गेट के बाहर किराडूओं की बगेची के पास पॉच लाख रूपये लगाकर इस केन्द्र को शुरू करने का प्रयास भी किया था परन्तु पता नहीं वह काम क्यूं रूक गया और आज यूआईटी के वो खर्च हुए पॉच लाख भी खराब हो रहे हैं और इसके आस पास लोग कब्जे भी कर रहे हैं। आपसे उम्मीद है कि मानव जाति की इस धरोहर को सुरक्षित रखने का महत्ति काम आफ कर कमलों से ही पूरा होगा।
दूसरी तरफ मैं आपको बताना चाहता हू कि बीकानेर के लोगों ने यूआईटी से भूखण्ड तो ले रखें हैं परन्तु लीज मनी समय पर जमा करवाने में काफी पीछे रहे हैं तो आपसे उम्मीद है कि आप लोगों में समझाईश पैदा कर आम जन को साथ लेकर नगर विकास न्यास की आय बढाने का काम भी करेंगे । इसी तरह नगर विकास न्यास के जिन भूमि पर कब्जे हो रखे हैं उनको भी शीघ्र छुडवाकर नगर निगम का उत्थान करेंगे।
हाजी साहब आफ ऊपर अपनी पार्टी स्तर की भी जिम्मेदारी है। ऐसे समय में जब बीकानेर पूर्व व पश्चिम में भाजपा के विधायक है और बीकानेर के सांसद महोदय भी भाजपा पार्टी से हैं तो आप पर कग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भी उम्मीदें बंध जाती है। आप अपने कार्यकाल को ऐसा बनाऍं कि अगले चुनावों में आपकी पार्टी के प्रत्याशी विकास के नाम पर लोग से वोट मांग सके। ऐसी स्थिति में आप पर दोहरी जिम्मेदारी हो जाती है। मुझे उम्मीद है कि आप इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए नगर के विकास को नए आयाम देंगे और आपका कार्यकाल स्वर्णिम होगा ।
आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ
आपका शहरवासी
श्याम नारायण रंगा ‘अभिमन्यु’