Monday, 25 September 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News

नरसी मेहता की भक्तिपरक घटनाओं का विवेचन

बीकानेर। वैद्य मघाराम कोलोनी स्थित मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर में ‘‘नानीबाई का मायरा’’ आयोजित किया जा रहा है। कथा के पहले दिन बुधवार को कथाकार पं.रामकुमार जोशी ने नरसी मेहता के जीवन की अनेक मार्मिक भक्तिपरक घटनाओं का विवेचन किया। कथाकार जोशी ने बताया कि भगवान सदैव भक्तों के वश में रहतें है। भक्तों के थोडे़ से प्रयास से ही उनके सहयोग के लिए हमेशा आगे रहते है। भगवान की आराधना हमेशा करनी चाहिए। मंदिर पुजारी बंशीलाल ने बताया कि मायरे की कथा का आयोजन समस्त मोहल्ले वासियों एवं जनसहयोग के द्वारा हो रहा है। यह कथा 16 मई से 18 मई  2018 तक दोपहर 1ः00 बजे से आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर रवि पुरोहित एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

Share this Photo

Post your comment