Wednesday, 29 November 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News

हर्षोलाव तालाब मे सफाई अभियान जारी

15 फरवरी को हर्षोलाव तालाब मे चले अभियान की अगली कड़ी मे आज नगर निगम ने तालाब सफाई के लिए अपने संसाधन उपलब्ध करवाये, आज निगम के संसाधनों  ने करीब 20 ट्रक मिट्टी को तालाब की तलहटी से उठाकर तालाब परिसर के गढो मे हस्तान्तरित कीया, गौ घाट से कटीली झाडीया भी हटाई गई, यह अभियान कल भी जारी रहेगा, इस स्वच्छता अभियान मे हर्षोलाव तालाब ट्रष्ट के गणमान्य लोगों के साथ मघा फाउंडेशन के लक्ष्मन मोदी भी उपस्थित थे, मन्दिर ट्रष्ट ने सहयोग के लिए महापौर नारायण चोपड़ा व निगम स्वास्थय अधिकारी अनिल आचार्य को सहयोग के लिए  धन्यवाद दिया ।

Share this Photo

Post your comment