Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  9483 view   Add Comment

दुकानदारों को खिसकाया पीछे

शहर के अन्दरूनी क्षेत्र मे हुई अतिक्रमण पर कार्यवाही

बीकानेर, शहर के तंग गलियों और बाजारों मे दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बढाने के लिए पाटियों, सामानों और थडयों, गाडे आदि लगाकर रखते है जिसे शहर की छोटी छोटी गलिया और भी संकरी हो जाती है। और इन संकरे मार्गों पर हर वक्त जाम स लगा रहता है जिससे राहगीरों का आवागमन बाधित ही रहता है। यातायात की इन परेशानीयों को देखते हुए सिटी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को बडा बाजार क्षेत्र स्थित सब्जी बाजार, दांती बाजार, घूमचक्कर, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड पर दुकानदारों द्वारा बडी संख्या मे किये कब्जों को हटाया। पुलिस कार्मिकों ने इन क्षेत्रों मे दुकानदारों को समझाते हुए सर्वप्रथम सब्जी बाजार क्षेत्र के सर्किल के आगे खडे थडी गाडो को अतिक्रमणों को हटाया। हांलाकि इस दौरान कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन पुलिस बल का उपयोग किया गया। अतिक्रमण हटाओं अभियान आगे बढते हुए दांती बाजार की ओर दुकानदारों के सामान पीछे हटाते हुए आगे बढा। दांती बाजार मे दुकानदारो के आगे तक आये हुए सामान पीछे करवाते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने और कानून पालना न होने की स्थिति पर सामान जब्त करने की कार्यवाही करने को कहा। यहां से पुलिस दस्ता घूमकचक्कर टेक्सी स्टेण्ड तक सडक के दोनों और आगे बढे दुकानों को भी अपनी अपनी सीमा तक समेटा। पुलिस अधिकारी विष्णु के नेत्तृत्व मे पुलिस दस्ते ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर मार्ग पर अतिक्रमियों को हटाया। इस कार्यवाही के बाद शहर के ये मार्ग चौडे और सुगम नजर आने लगे। इस कार्यवाही से जहां राहगीरों खुश नजर आये वहीं दुकानदार मायुस नजर आये।

Tag

Share this news

Post your comment