14541 view
Add Comment
लाला लाजपतराय की स्मॄति में आज जारी होगा 150 का सिक्का
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150 वी जयंती के उपल्क्ष में

बीकानेर, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150 वी जयंती के उपल्क्ष में पँजाब के मोगा जिले के ढूढी गाँव में कल 28 जनवरी को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह 150 रुपए का सिक्का जारी करेंगे ।
सिक्को के संग्रहकर्ता सुधीर लुणावत ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक और पंजाब केशरी के नाम विख्यात लाला लाजपत राय की 150 वी जयंती पर भारत सरकार की कोलकता टकसाल द्वारा निर्मित सिक्कों के सेट में कुल 2 स्मारक सिक्के होंगे पहला 150का सिक्का जो अन्य धातुओं के मिश्रण के साथ 50% चाँदी का बना होगा जो प्रचलन में नही आयेगा और इसी विषय पर जारी होने वाला दूसरा सिक्का 10 रुपए का होगा जो कूछ समय बाद प्रचलन में आ जायेंगा ।