आंतकवाद का पुतला फूंका
मुम्बई में हुई सीरियल बम ब्लास्ट के विरोध में गुरूवार को डूंगर महाविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से पाक से पाक आंतकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया
बीकानेर, मुम्बई में हुई सीरियल बम ब्लास्ट के विरोध में गुरूवार को डूंगर महाविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से पाक से पाक आंतकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी, एसएफआई, एनएसयूआई तीनों छात्र संगठनों के नेता व संबंध छात्र उपस्थित थे। पुतला दहन के दौरान छात्रों ने मुम्बई सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गये लोगों के प्रति दुख व्यक्त कर र्मान श्रद्वाजंलि अर्पित की। एबीवीपी के छात्र नेता वेद व्यास ने कहा कि आंतकवाद मानवता के विपरित है। आंतकवाद के खात्मे के लिए सरकार को कडे कदत उठाकर आंतकवाद को शी देने वालो को नही छोडना चाहिए। एसएफआई के ओम प्रकाश खींचड ने कहा कि पडौसी देश पाकिस्तान हमारें देश में अराजकता का माहौल पैदाकर देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडना चाहता है। छात्र नेता महेन्द्र ढाका ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतो से बाज नही आया तो छात्र शक्ति इसका मुंह तोड जवाब देगी।