1407 view
Add Comment
आतंकवाद का पुतला फुंका
दिल्ली हाईकोर्ट में हुए बम विस्फोट की कडी निंदा
बीकानेर। दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को हुए बम विस्फोट की घटना की कडी निन्दा कर कलेक्ट्रेट पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया। भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी के नेतृत्व में छात्र संगठनो के सदस्यो व आमजन ने आतंकवाद का पुतला फूंककर कर बम विस्फोट की घटना की कडी निन्दा की। इस अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नही उठाएगी व कडे कानून नहीं होंगे तब तक ऐसी घटनाऐ होती रहेगी। भाटी ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए देश में कठोर कानून का होना जरूरी है।