Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  2331 view   Add Comment

अन्ना भगौडा नही वीर सैनिक - ब्रिगेडियर वर्मा

पूर्व सैनिको ने जताई आपत्ति

बीकानेर। भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर नंदलाल वर्मा ने कहा है कि अन्ना हजारे भारतीय सेना के भगौडा नही वीर सैनिक है। एक वीर सैनिक को भगौडा कहना भारतीय सैनिको के मनोबल को गिराने जैसा है। केन्द्रीय मंत्री द्वारा अन्ना हजारे भागौडा कहने पर आपत्ति जताते हुए बिग्रडियेर वर्मा ने कहा कि सेना के सैनिक को भागौडा कहना शर्म की बात है उन्होने बताया कि स्वंत्रत भारत मे आज तक भी भागौडा होने से पहले सीने पर गोली खाकर मरना अधिक बेहतर समभ्कता है। वर्मा के अनुसार अन्ना की सेवानिवृति पुस्तिका मे फाईनल रिपोर्ट मे उनके कार्य को एक्सीलैंस लिखकर सेवा की तारीफ की थी। भागौडा की सेवा पुस्तिका मे एक्सीलैंस नही लिखा जाता है। सेना मुख्यालय की रिपोर्ट मे भी अन्ना की रिपोर्ट एक्सीलैंस कहकर सम्बोधित की है। सेना के पूर्व बिग्रडियेर जगमाल सिंह, हेम सिंह, महावीर सिंह , सुभाष जोशी, लक्ष्मीनारायण,मनोहर सिंह सहित पूर्व सैन्य अधिकारियो, व सैनिको ने अन्ना को भागौडा कहने पर आपत्ति जताई है। 

Tag

Share this news

Post your comment