आर्मी मेले मे आधुनिक हथियार व उपकरण प्रदर्शित
आर्मी जवान दिखायेंगें हैरत अंगेज करतब, दो दिन चलेगा मेला
बीकानेर, भारतीय सेना का आर्मी मेला शनिवार से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम मे शुरू होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन मेजर जनरल आरएस श्रीधर करेंगें। भारतीय सेना की ओर युवाओं को अधिकाधिक आकर्षित करने तथा आमजन को सैन्य उपकरणों, हथियारों आदि से नजदीक से जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए दो दिनों तक मेला चलेगा। मेले के लिए भारतीय सेना द्वारा शुक्रवार को सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया। मेले मे आने वाले युवाओं व आमजन को सैन्य जीवन, गतिविधियों व उपकरणों से रूबरू करवाया जाएगा। स्टेडियम मे युद्धक टैंक, मिसाईलों, एलएमजी, मोर्टार के साथ बॉर्डर की सुरक्षा मे काम आने वाले सूचक, राडार उपकरणों आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। सेना के बैंड्स की मधूर धुनों के साथ सेना के जांबाज हैलिकॉटर, मोटरसाईकिलों आदि पर हैरतअंगेज करतब भी प्रस्तुत करेंगें। प्रदर्शनी के दौरान डॉग शो, सेना के जवानों द्वारा भांगडा नृत्य, बीहू, डांडिया आदि लोकनृत्यों की भी प्रस्तुतियां दी जाएगी। गौरव सेनानीयों की समस्याओं का समाधान के लिए भी विशेष व्यवस्थाऐं भी मेले के दौरान की गई है। इस दौरान गौरव सैनानी रैली भी निकाली जाएगी। रैली के दौरान जिले की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया जाएगा।