2733 view
Add Comment
भूतपूर्व सैनिकों की रैली 29 को
बीकानेर में होगी आयोजित
बीकानेर, बीकानेर मे रविवार 29 नवम्बर को भूतपूर्व सैनिकों द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा।
सेना प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने खबरएक्सप्रेस.काॅम को जानकारी देते हुए बताया कि रणंबाकुरा डिविजन द्धारा राजस्थान के चुरू, नागौर, झुंन्झुनू, डीडवाना एंव बीकानेर के भूतपूर्व सैनिकों की सहायता रैली का आयोजन करणी सिंह स्टेडियम मे किया जाएगा।
इस रैली का मुख्य ध्येय भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और युद्ध विधवाओं की पेंषन व चिकित्सा समस्याओं के हल के साथ अन्य षिकायतों को दूर करना शामिल होगा।
ओझा ने कहा कि चुरू, नागौर, झुंन्झुनू, डीडवाना एंव बीकानेर जिलों के तीस हजार से ज्यादा, वीर नारियों एंव भूतपूर्व सैनिकों केे इस रैली में उपस्थित होने की संभावना है।