एनएसएस की संभागीय कार्यशाला 24 से
संभाग के 54 महाविद्यालय के 127 संभागी लगे भाग
बीकानेर, राष्ट्रीय सेवा योजना की बीकानेर संभाग की दो दिवसीय संभागीय आवसीय कार्यशाला 24 व 25 जनवरी को बीजेएस रामपुरिया विधि कॉलेज में आयोजित होगी। आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान तथा रामपुरिया विधि कॉलेज के एनएसएस ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में बीकानेर, चुरू, और श्रीगंगानगर हनुमानगढ के 54 महाविद्यालयों के 127 एनएसएस ईकाईयों के प्रभारी एवं स्वंय सेवक भाग लेंगे। मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए रामपुरिया विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि कार्यशाला का विषय ”साम्प्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता के लिए युवा” रखा गया है। डॉ बिस्सा के अनुसार कार्यशाला के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्रों व विभिन्न प्रतियोगिताओं व अन्य तरीकों से इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श होगा। आवसीय संभागीय कार्यशाला के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। जिसमे संबधित विषय के संदर्भित आलेखों का प्रकाशन होगा। स्मारिका के लिए देश विदेश के विषय विशेषज्ञों से आलेख आमंत्रित किये गये है। इस अवसर पर सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ एनके व्यास, खालसा कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक आचार्य, कार्यक्रम संयोजक डॉ अनन्त जोशी भी उपिस्थत थे।
ये होंगे उपिस्थत
एनएसएस की दो दिवसीय आवसीय संभागीय कार्यशाला के दौरान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बीडी कल्ला, गृहराज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान, उच्च शिक्षा मंत्री दयाराम परमार, सांसद अर्जुन राम मेघवाल, विधायक सिद्धी कुमारी, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति गंगाराम जाखड, निगम महापौर भवानी शंकर शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग, न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, राजस्थान हिन्दी साहित्य अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास, श्याम महर्षि, कॉलेज शिक्षा आयुक्त सुबीर कुमार, एनएसएस राजस्थान प्रभारी अशोक केवलिया, दुष्यन्त ओझा आदी संभागीय कार्यशाला के दौरान उपस्थित होंगे।