गुरूसर मोडिया में रचा इतिहास, 144 घंटों में किया कॉलेज तैयार
कार्य शुरू हुआः 15-07-09 शाम 4:21 बजे, कार्य पूर्ण हुआः 21-07-09 शाम 4:21 बजे
बीसीए, बीकॉम वोकेशनल, बीकॉम व बीए की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू, अनेक पंचायतों ने किया संत राम रहीम का धन्यवाद
श्री गुरूसर मोडिया (लखजीत)। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने ग्रामीण क्षेत्र में लडकियों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से श्री गुरूसर मोडिया में बनाया जा रहा कन्या महाविद्यालय मात्र 144 घंटों की अल्प अवधि में बनकर तैयार हो गया। संत राम रहीम ने इस महाविद्यालय का गत 15 जुलाई को सायं 4:21 पर अपने पवित्र कर-कमलों से शिलान्यास किया था जिसका निर्माण कार्य 21 जुलाई को सायं 4;21 तक लगभग पूरा हो चुका है। इसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एवं क्षेत्रीय साध-संगत का अहम योगदान रहा है। कुछ प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इतनी अल्प अवधि में भवन निर्माण के नक्शे की योजनाएं नहीं बनती लेकिन यहां संत राम रहीम के आशीर्वाद से रंग-रोगन सहित इतने बडे कॉलेज का निर्माण करना किसी अजूबे से कम नहीं। इस कॉलेज म 21 क्लास रूम, प्रिंसिपल कक्ष, स्टाफ रूम, पुस्तकालय, चार प्रयोगशालाएं आदि के प्लस्तर, रंग-रोगन, खिडकी-दरवाजे व दूसरी मंजिल पर एक बडे हॉल कमरे व कॉलेज की चारदीवारी का निर्माण पूरा हो चुका है।
जानकारी देते हुए डेरा प्रवक्ता डॉ. पवन इन्सां ने बताया कि इस सेवा के महाकुंभ में 700 मिस्त्री एवं 200 ट्रैक्टर-ट्रालियों समेत 15,000 से भी अधिक सेवादार दिन-रात लगे रहे और संत राम रहीम भी स्वयं भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए सारा समय सेवादारों के बीच रहकर उनका उत्साहवर्धन एवं मार्ग दर्शन करते रहे। भीषण गर्मी के बावजूद हालांकि सेवादारों को कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन फिर भी उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सम्पन्न दुनिया का सबसे छोटा शाह सतनाम जी मोबाइल अस्पताल नन्हा फरिश्ता के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम निर्माण स्थल पर हमेशा मौजूद रही। डॉ. पवन इन्सां ने बताया कि यह महाविद्यालय महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर (राजस्थान)से मान्यता प्राप्त होगा। इस महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीसीए, कॉमर्स व वोकेशनल की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू हो जाएंगी। कॉलेज के प्रांगण में शिक्षार्थियों की खेल गतिविधियों के लिए एक विशाल खेल मैदान तैयार किया जा रहा है और कॉलेज स्टाफ के लिए आवासीय कॉलोनी का भी निर्माण यहां पर किया जाएगा।