Wednesday, 29 November 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  9849 view   Add Comment

आम चुनावों के दुर्लभ फोटों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी सोमवार को

इस प्रदर्शनी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 70 तस्वीरें लगाई गई हैं।

बीकानेर,लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया को दर्शाती और आम चुनावों के दुर्लभ फोटों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी सोमवार को सुदर्शना कला दीर्घा जुबली नागरिक भण्डार में शुरू हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने फीता काट इस चित्रा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।  प्रदर्शनी की सराहना करते हुए डोगरा ने कहा कि प्रदर्शनी में लगी तस्वीरें लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने प्रदर्शनी में मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल शब्दों और चित्रों के माध्यम से आम मतदाता को समझाने की भी सराहना की।
क्षेत्राीय प्रदर्शनी अधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा ने बताया कि क्षेत्राीय प्रदर्शनी के स्थानीय कार्यालय, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय बीकानेर की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 70 तस्वीरें लगाई गई हैं। प्रदर्शनी में ईवीएम, ईवीएम के प्रयोग, मतदान कैसे करें, मतदाता सूची, चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली आदि के बारे में रेखाचित्रों के माध्यम से समझाया गया है। साथ ही देश में अब तक हुए विभिन्न चुनावों में मत का प्रयोग करते आमजन की दुर्लभ तस्वीरें दर्शाई गई हैं। यह पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सुबह दस से शाम पांच बजे तक आम लोगों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) दुर्गेश बिस्सा, वेटरनरी विश्वविद्यालय के उपनिदेशक जनसम्पर्क दिनेश सक्सेना, सहायक निदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।
 
 

 

Share this news

Post your comment