36243 view
Add Comment
रोटरी मिडटाउन डांडिया रास मे मचाई धूम
डीज वैभव के संगीत अभिनेत्री आशा के साथ शहरवासियों गरबा नृत्य
डीज वैभव के संगीत अभिनेत्री आशा के साथ शहरवासियों गरबा नृत्य
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की ओर से शनिवार 17 अक्टूबर को रात्रि डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया।
भक्ति से सरोबार गुजरात के डांडिया माहौल मे दिल्ली के डीजे वैभव ने हाई वाॅट साउंड सिस्टम पर टीवी अभिनेत्री आशा नेगी और एंकर संजना के साथ बीकानेर वासियों ने मां की भक्ति, फिल्मी धुनों और गुजराती गरबा के संगीत पर कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों और विशेष आमंत्रित विभिन्न डांस ग्रुप के बीच आनन्द और उल्लास बिखेरा।
कार्यक्रम का आगाज माखनभोग मे बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धदी कुमारी और आशा नेगी ने डांडिया खनकाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

क्लब प्रवक्ता रघुवीर झंवर ने कहा कि 800 लोगों के बीच साज सज्जा और नृत्य प्रस्तुत करने वाले बेस्ट कपल, बेस्ट फिमेल, बेस्ट मेल, बेस्ट किड-गर्ल, बेस्ट किड-बाॅय तथा बेस्ट गरबा परिधान पुरस्कार के साथ अनेकों उपहार लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार दिये। आयोजन स्थल पर फुड कोर्ट बनाया गया है वहीं छोटे बच्चों के लिए अलग से झुलों और विभिन्न मनोरंजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम आयोजन मे क्लब अध्यक्ष महेन्द्र गट्टाणी, पूर्व अध्यक्ष विमल चांडक, शेखर आचार्य, सचिव महेन्द्र डागा, प्रवक्ता रघुवीर झंवर, रोटे गुलाब सोनी, सुरेश राठी सहित सभी क्लब सदस्यों ने सहयोग किया।