5898 view
Add Comment
विश्वास होस्पीटल का शुभारम्भ कल
विशेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जायेगी नियमित सेवाऐं
बीकानेर(का.स.) शहर के श्रीरामसर गांव में हर्षोल्लाव तालाब के पीछे विश्वास होस्पिटल का शुभारम्भ होगा।
विश्वास होस्पीटल के संचालक डॉ.सुधान्शु व्यास ने बताया कि शुभारम्भ एक जून को प्रातः सवा दस बजे होगा। यह शुभारम्भ जूगलकिषोर ओझा -पूजारी बाबा के सान्निध्य मे होगा जिसमे बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ.गोपाल जोशी व यूआइटी चैयरमेन मकसूद अहमद मुख्य अतिथि होंगें। कार्यक्रम मे विशिश्ट अतिथि के शशि शर्मा, रामकिशन आचार्य व रूप किशोर व्यास होंगे तथा डॉ.राहुल हर्ष अध्यक्षता करेंगें व स्वागताध्यक्ष के रूम मे जनार्दन कल्ला मौजूद रहेंगें।
विश्वास होस्पीटल के अन्य संचालक मनोज व्यास ने बताया कि इस ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों के बीच श्थापित इस अस्पताल मे नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ.निशान्त पुरोहित, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील तंवर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सविता तंवर, शिश दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.राजीव नारायण पुरोहित व दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.राजकुमार कल्ला अपनी सेवाऐं देंगें।
