Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  12435 view   Add Comment

बीकानेर मे होली कार्यक्रमों का हुआ आगाज

नत्थुसर गेट पर चंग की थाप पर होली गीतों व नृत्य कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर, फाल्गुनी बयारं शुरू होते ही बीकानेर मे होली उत्सव मनाने की परम्परा है। इस परम्परा को आनन्द और उत्सव से आगे बढाने मे वृद्ध, युवा व बच्चें सभी आगे रहते है। बीकोनर मे होली के कई कार्यक्रम होते है जिनका आगाज वैसे तो थम्भ रोपण से शुरू होता है लेकिन असली मस्ती चंग की थाप पर गीतों और नृत्यों के साथ शुरू होती है जिसका आगाज आज नत्थुसर गेट स्थित बडा गणेश मंदिर के सामने हुए कार्यक्रम ”आगाज होली का“ कार्यक्रम से हुआ।  

गणेश मित्र मण्डल की ओर से आयोजित आगाज होली का कार्यक्रम मे राजनारायण पुरोहित ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरूआत की वहीं गोपाल करी होई, जगदम्बा मित्र मण्डल व सत्तु भाई ग्रुप ने एक के बाद एक करके चंग की थाप विभिन्न गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां दी। गोपाल करी होई ग्रुप के महिला वेशधारी कलाकारों ने आकर्षक नृत्य के साथ कृष्ण-राधा गुलाब होली सहित अनेक कलायें प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर कॉग्रेस अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, मदन जैरी, मूलचन्द रंगा सहित कई गणमान्य जन शामिल हुए।

Tag

Share this news

Post your comment