फक्कडदाता के साथ रम्मतों का आगाज
ख्याल गीत में मंहगाई, घोटालों व राजनीति पर करारे व्यंग्य
बीकानेर, होली के अवसर पर आयोजित होने वाली बीकानेर की ऐतिहासिक रम्मतों का आगाज स्वांग मेहरी रम्मत फक्कडदाता के मंचन के साथ हुआ। नत्थुसर गेट के अन्दर लाला बिस्सा गली के पास उस्ताद तनसुख दास रंगा के अखाडें मे मंचित हुई। फक्कडदाता की रम्मत का शुभारम्भ भगवान गणेश के स्वांग रूप के अखाडे में पंहुचने के साथ ही मंच पर फक्कड बिस्सा का पूजन किया गया। श्रद्धालुओं को आर्शीवाद भगवान गणेश की पूजा - अर्चना कर मनवांछित फल की कामना की। भगवान गणेश ने नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान किया। तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने खाकी पात्रों के माध्यम से हास्य रस बिखेरा। रम्मत मे बोहरा बोहरी, जाट जाटणी स्वांग पात्रों ने गीत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया तथा अच्छे जमाने के लिये शगुन मनाये। वरिष्ठ रम्मत कलाकार द्वारका दास पुरोहित तथा मदन जैरी के सान्निध्य मे हुई रम्मत मे कन्हैया लाल रंगा, राम रतन रंगा, भोला छंगाणी, कैलाश पुरोहित, कैलाश जोशी, हरि ओझा, गोपाल ओझा, सुशील छंगाणी आदि ने भुमिकाऐं निभाई।
लावळी गीत मे भगवान शंकर की स्तुति वंदना की गई। चौमासा गीत मे पिया के हर्दय की तडप को शब्दों मे माध्यम से व्यक्त किया गया। ख्याल गीत मे मंहगाई मे पेट्रोल गैस दरो पर, घोटालों व भष्टाचार मे भंवरी देवी, महिपाल व मलखान पर, राजनीति मे राहुल, प्रियंका, मायावती व शरद यादव के के यूपी चुनाव प्रचार पर चाल चरित्र का चित्रण करते हुए व्यग्यं किये गये। रम्मत के अंत पास ही भैरव मंदिर मे जाकर भैरव वंदना करते हुए सबके लिए मंगल कामना की गई।