Saturday, 23 September 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  3864 view   Add Comment

इस होली मे अपनों को भेजे ई-कार्ड

हिन्दी व अग्रेजी मे रंग, गुलाल, मिठाई, होली पोषाक से सजी जैसे ढेरों ई-कार्ड डिजाइन्स

Holi - E-Card, E-greeting, Holi E-Message, Holi ki Suhbkaamnayeउमंग और तरंग का त्यौंहार होली सभी के लिए अपनों के के साथ मौज मस्ती करने का त्यौंहार है। इस त्यौंहार मे बैर-भाव भूलाकर एक दूसरे को अपने रंग मे रंगल लेना इस त्यौंहार की विषेशता रही है। आप अपने नजदी बैठे आदमी के साथ ये त्यौंहार बड़ी आसानी से मना सकते है। लेकिन जब आपका अपना कोइ्र इस अवसर पर दूर हो तो मन उदास हो जाता है। इस उदासी को कम करने का तरीका उसको आप षुभकामना सन्देष दे। सन्देष देने का एक प्रचलित तरीका है ग्रीटिंग भेजने का, लेकिन अब नये इन्टरनेट के जमाने मे आपको ग्रीटिंग कार्ड खरीद कर उसे पोस्ट करने की जरूरत नही रही। आपतो बस इन्टरनेट की ई-कार्ड वेबसाइट पर जाईये और अपने पसंद ई-कार्ड चुनिये और उसे अपने प्रियजन को भेज दिजीये। इन्टरनेट पर ई-कार्ड के लिए प्रमुख वेबसाइट्स मे खबरएक्सप्रेस.काम का नाम भी अब प्रमुखता से लिया जा रहा है जहां पर साइट के होम पेज पर ही होली के ई-कार्ड देख सकते है और ढेर सारी वैरायटी के लिए मोर ई-कार्ड लिंक पर क्लिक कर सकते है। यहां हिन्दी व अग्रेजी मे रंग, गुलाल, मिठाई, होली पोषाक से सजी जैसे ढेरों  ई-कार्ड डिजाइन्स मिल जायेगी। तो अगर आपको भी किसी अपने कोई होली के षुभ कामना संदेष भेजना है तो खबरएक्सप्रेस.काॅम पर ई-कार्ड सेक्षन मे क्लिक करे भेज दीजियें खूब सारे लोगों को एक साथ खुब सारे सन्देष वो भी फ्री मे।

Tag

Share this news

Post your comment