प्रबन्धक, सहायक प्रबन्धक वित्त, एचआर, आदि पदों पर आवेदन आमंत्रित
भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
नई दिल्ली, भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड अक्तुबर 1966 से देश में पर्यटन क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास, संवर्द्धन और विस्तार में प्रमुख भूमिका निभा रहा है के द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत निःशक्त अभ्यर्थीयों से प्रबन्धकों के विभिन्न पदों पर सुपात्र भारतीय अभ्यर्थीयों से निर्धारित प्रारूप में आॅफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन पदों के अंतर्गत प्रबन्धक का एक पद जिनका वेतनमान 20200-46500, सहायक प्रबन्धक का एक पद जिनका वेतनमान 16400-40500, सहायक प्रबन्धक वित्त व लेखा के दो पद जिनका वेतनमान 16400-40500 तथा सहायक प्रबन्धक मानवसंसाधन का एक पद जिनका वेतनमान 16400-40500 रूपये निर्धारि है। प्रबन्धक पद हेतु आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित है। सहायक प्रबन्धकों के पद पर अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। इन सभी पदों पर वांछित दिशा-निर्देशानुसार आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर 2015 निर्धारित है।
उपरोक्त पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित, विश्वसनीय तथा नविनतम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरन्तर देखते व पढ़ते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों की तलाश करने वाले अपने जानकरों मित्रों रिश्तेदारों पारिवारिक सदस्यों तथा अपने समाज के लोगों को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।
These vacancies are very usefull for those candidate who have folloings qualifications :-
Candidate should be MA (IDA) in Hindi or Englishfrom a recognized University, with atleast 2nd division and both Hindi and English as main / subsidiary subjects at Graduation level with 5 years experience at Executive level in the implementation of Official Language policy and in finalization of translation from English to Hindi and vice-versa. Working knowledge of Computer Application such as MSOffice etc.
Minimum 2nd Class Manager (lOA) (suitable Graduate with 1st Class (Material for Low MBA (Material Management Vision) Management) full time
CA/ICWA OR Post Graduate Diploma (Full Time) in Finance from IIM / Full time MBA (Fin.) in 1st Divn. or "A" grade) from any University or Govt. recognized Institute in India or abroad. The applicant must have 3 yrs. relevant experience in a company of repute & possess certificate course in Computer applications
Minimum 2nd Class Graduate with MBA (HR) full time