Monday, 25 September 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  2334 view   Add Comment

तकनिकी सुपरवाइजर व सहायक पदों पर करे आवेदन

राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान

मोहाली, राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भारत सरकार के रसायन मंत्रालय द्वारा स्थापित एक स्वायत्तशासी संस्था है जिसके द्वारा तकनिकी सुपरवाइजर ग्रेड।, तकनिकी सुपरवाइजर ग्रेड।। तथा तकनिकी सहायक पदों हेतु सुपात्र भारतीय अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित किये गय है। तकनिकी सुपरवाइजर ग्रेड। पदों पर वेतनमान 15600-39100 तथा ग्रेड पे 5400 रूपये निर्धारित है। बाकी पदों पर वेतनमान 9300-34800 निर्धारित है। तथा ग्रेड पे सुपरवाइजर ग्रेड ।। हेतु 4600 एवं तकनिकी सयहायक पद हेतु 4200 रूपये निर्धारित है। इन पदों के अंतर्गत तकनिकी सुपरवाइजर ग्रेड । के कुल 9 पद, तकनिकी सुपरवाइजर ग्रेड ।। के कुल 2 पद तथा तकनिकी सहायक का एक पद सम्मिलित है। इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2015 निर्धारित है।
 
उपरोक्त पदों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नांकित चित्र पर क्लिक करे।
National Institute of Pharmaceutical Education and Research
केन्द्र तथा राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में नियमित रूप से निकलने वाली स्थाई तथा अस्थाई सरकारी नौकरीयों की त्वरित विश्वसनीय एवं नविनतम जानकारीयाँ प्रतिदिन प्राप्त करने के लिए भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय आॅनलाइन न्युज वेबपोर्टल खबरएक्सप्रेस.काॅम निरंतर देखते व पढते रहे साथ ही सरकारी नौकरीयों तलाश करने वाले अपने जानकारों मित्रों पारिवारिक सदस्यों रिश्तेदारों तथा अपने समाज के लोगों आदि को भी इस पोर्टल के माध्यम से निरन्तर अपडेट रहने की सलाह देवे।

These vacancies are very useful for those candidate who have following qualification:

 M.Sc. with 55% marks and six (06) years’ research / teaching experience. OR M. Pharm. with four (04) years’ research / teaching experience.

M.Sc. (Chemistry/Instrumentation Chemistry/Analytical Chemistry/Pharmaceutical Chemistry/Biochemistry) with 55% marks and six (06) years’ experience OR M. Pharm./M. Tech with four (04) years experience in handling/operation of spectroscopic/analytical instruments.

Bachelors degree in computer sciences with three (03) years experience in data management and website management. OR Masters degree in Computer Sciences.

Key words 


Tag

Share this news

Post your comment