Friday, 01 December 2023

KhabarExpress.com : Local To Global News
  8205 view   Add Comment

डॉ. भगवानदास किराड़ू की कृति का लोकार्पण 3 को

मोनिका गौड़, मेघना शर्मा, मनीष पारीक व विनय एन. जोशी को नवीन अलंकरण

डॉ. भगवानदास किराड़ू की कृति का लोकार्पण 3 को

बीकानेर, कवि तथा साहित्यकार स्व. भगवानदास किराड़ू 'नवीन की स्मृति में नवीन-अलंकरण समारोह व उनकी कृति 'मांगा सो तर गया का लोकार्पण तीन अप्रैल, रविवार  को धरणीधर रंगमंच पर होगा। सुबह दस बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में कवयित्री-कहानीकार मोनिका गौड़ व डॉ. मेघना शर्मा तथा पत्रकारिता के लिए फोटो जर्नलस्टि मनीष पारीक व पत्रकार विनय एन.जोशी को नवीन-अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक इरशाद अजीज ने बताया कि नवीन अलंकरण साहित्य व पत्रकारिता क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया पुरस्कार है। पुरस्कार स्वरूप चयनित प्रतिभाओं को 2100 रुपए की नकद राशि के साथ अभिनंदन-पत्र, स्मृति चिह्न आदि प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर स मानित होने वाले मालचंद तिवाड़ी, मधु आचार्य 'आशावादी और डॉ.मदन सैनी  को भी स मानित किया जाएगा। 
कार्यक्रम के समन्वयक नगेंद्र नारायण किराड़ू ने बताया कि समारोह  के मु य अतिथि राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार शिवराज छंगाणी तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार मधु आचार्य 'आशावादीऔर वरिष्ठ समालोचक डॉ.मदन सैनी होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास 'विनोद करेंगे। पत्रवाचन कवि-कहानीकार संजय आचार्य 'वरुण तथा संचालन हरीश बी. शर्मा का होगा।    

Tag

Share this news

Post your comment