5607 view
Add Comment
राज्यभर के शल्य चिकित्सक शोध एवं नतीजों की चर्चा में जुटे
सर्जन्स की 45 वीं राज्य कान्फ्रेन्स मे लाईव आॅपरेषन, पत्रवाचन एवं संवाद के कार्यक्रम
बीकानेर 24 अक्टूबर । सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज शल्य चिकित्सा विभाग एवं बीकानेर सर्जन्स सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एसोसियेशन आॅफ सर्जन्स आॅफ इंडिया - राजस्थान चेप्टर की 45 वीं स्टेट कान्फ्रेन्स शनिवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में प्रारंभ हुई । शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों के इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश प्रदेश भर में सर्जरी के क्षेत्र में हो रही नवीनतम शल्य क्रियाओं एवं समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । कान्फ्रेस के प्रथम दिन लाईव आपरेशन विषेश आकर्षण का केन्द्र रहे ।

कार्यक्रम मं एसोसियेशन के राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष डा. राजेश भोजवानी, प्रदेष महासचिव डा.. भंवर यादव ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में काॅलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. आर. पी.. अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. सीताराम गोठवाल ने बताया कि बीकानेर में यह तीसरी राज्य स्तरीय कांफेस है इससे पूर्व 1978 व 1991 में बीकानेर में राज्य स्तरीय कान्फेंस हो चुकी है । डा. गोठवाल ने दो दिवसीय कांफेस की रूपरेखा पर प्रकाष डालते हुए अतिथियों का परिचय दिया । आयोजन सचिव डा. आर. के. काजला ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन डा. के.सी.. माथुर ने किया ।

कार्यक्रम में काॅलेज के से.नि. सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक डाॅ. एस.सी. लोढा तथा सर्जरी विभाग के से.नि. वरिष्ठ प्रोफेसर एवं मेडिकल काॅलेज,कोटा के पूर्व प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक डाॅ. हरबन्स सिंह का सर्जरी क्षेत्र में उनकी समग्र सेवाओं के लिए शाॅल,साफा,सम्मान पत्र एवं स्मति चिन्ह अर्पित कर सम्मान किया गया । सम्मान पत्रों का वाचन डा. हनुमान सिंह कस्वां, डा. अषोक परमार ने कियाा । डा. मोहम्मद सलीम, डा. अषोक लूणिया, डा. अमीलाल भटट, डा. मनोहरलाल दवां, डा. टी. जी. भटनागर, डा. महेष भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्मारिका का विमोचन किया । डा. अजय गांधी व डा. गिरीष कुमार द्वारा प्रस्तुत स्मारिका में बीकानेर दर्शन के साथ साथ सर्जरी से संबंधित आलेख प्रकाशित किये गये है ।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए चेयरमेन आयोजन समिति डाॅ. सीता राम गोठवाल से मोबाइल नम्बर .941414154 पर सम्पर्क किया जा सकता है।