बीकानेर, डाईबेटिक रिसर्च सेंटर में 28वी बैचमीट आयोजन सीमिती एवम् एपीआई बीकानेर शाखा की तरफ से एक स्वास्थ्य चर्चा (सी.एम.ई.) का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ नागरिको की बीमारियो में होने वाली "टर्मिनल इलनेस" पर चर्चा की गयी जिसमे अमेरिका से आयी 28वी बैच की चिकित्सक डॉ ललिता सिडाना एवं उसकी सहचिकित्सक डॉ लेसेली सुरोन प्रमुख वक्ता रही इस परिचर्चा में मुख्य अतिथी डॉ आरपी अग्रवाल व डॉ अजीज सुलेमानी थे व अध्य्क्षता डॉ एल.ए. गौरी एवम डॉ बीके गुप्ता ने की कॉर्डिनेटर की भूमिका कुलदीप सैनी ने निभाई।